मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पोर्टल पर पिता और आधार में पति का नाम। ऐसे में ये बेटियां कन्या उत्थान की राशि का लाभ लेने में नाकाम रह गई हैं। बीआरए बिहार विवि की 6800 बेटियां इसबार कन्या उत्थान का लाभ लेने से वंचित रह गई हैं। विवि में 6800 बेटियों का आवेदन इन गड़बड़ियों के कारण रद्द हो गया है। विवि के अलग अलग कॉलेजों से आए 87,497 बेटियों का आवेदन स्वीकार हुआ है, जिनके कागजात सभी तरह से दुरूस्त थे। स्नातक पास इन छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि मिलेगी। डीएसडब्ल्यू आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि स्नातक पास छात्राएं, जिन्होंने सभी कागजात दुरूस्त करवाकर सौंपे हैं, उनका आवेदन स्वीकृत हो गया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि जिन छात्राओं के कागजात में गड़बड़ी रह गई हैं, वे दुरूस्त करवा रही हैं। अगली बार में उन्हें भी लाभ मिलेगा। स...