मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू से मिलने वाली डिग्री पर छात्र-छात्राओं के नाम सिर्फ अंग्रेजी में ही लिखे रहेंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अबतक डिग्री पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में विद्यार्थियों के नाम रहते थे। परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह तय किया गया कि स्नातक सत्र 2021-24 की डिग्री छापकर कॉलेजों का भेज दी जाये। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणुबाला, डॉ. विपुल वर्णवाल, डॉ. आनंद दुबे, सभी संकाय अध्यक्ष और सदस्य सचिव मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि स्नातक और पीजी की मार्क्सशीट पर पेपर नंबर के नाम लिखे जाएंगे। अबतक पेपर के नंबर लिखे रहते थे। इसके अलाव...