मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र पटना के बीच बुधवार एमओयू हुआ। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच कैंसर अनुसंधान, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. बिस्वजीत सान्याल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में विवि की ओर से डीन फैकल्टी ऑफ साइंस प्रो. शिवानंद सिंह और महावीर कैंसर संस्थान की ओर से अनुसंधान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार उपस्थित थे। शोधार्थी में पुष्कर कुमार, जो गैस्ट्रिक कैंसर पर शोध कर रहे हैं, रमन गौरव जो ब्रेस्ट कैंसर पर कार्यरत हैं, और शोध छात्र प्रणय थे। इस साझेदारी के माध्यम...