मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के 400 विद्यार्थियों ने गलत एडमिट कार्ड पर परीक्षा दे दी। इन विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच भी हो गईं, लेकिन रिजल्ट पेंडिंग हो गया। एक साल पूर्व का यह मामला विवि के परीक्षा विभाग की जांच में अब सामने आया है। जिन विद्यार्थियों ने गलत एडमिट कार्ड पर परीक्षा दी है वे स्नातक सत्र 2023-27 के पहले सेमेस्टर के विज्ञान संकाय के हैं। इनके एडमिट कार्ड पर वैकल्पिक विषय की जगह मूल विषय अंकित हो गया था। एमडिट कार्ड जारी करने के वक्त न तो विवि ने इस पर ध्यान दिया न विद्यार्थियों ने। जब रिजल्ट पेंडिग हो गया तब यह मामला पकड़ में आया। विवि प्रशासन इस समस्या को जल्द ठीक करने के प्रयास में लगा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा। वि...