मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में होम साइंस विषय में अब सिर्फ छात्राओं का ही दाखिला लिया जाएगा। इसका फैसला सोमवार को बीआरएबीयू की नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की। बैठक में डीएसडबल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, प्रो विनय शंकर राय, आरबीबीएम की प्राचार्य प्रो ममता रानी, सभी संकाय अध्यक्ष और सदस्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में होम साइंस की अध्यक्ष प्रो कुसुम कुमारी ने पीजी में विद्यार्थियों के दाखिला लेने पर मार्गदर्शन मांगा। कहा कि अब तक होम साइंस में किसी भी छात्र का दाखिला नहीं हुआ है। होम साइंस में इस बार दो छात्रों नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया गया था, तभी से इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। नामांकन समिति में यह तय किया गया कि अभी होम सा...