मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के लगभग 25 हजार छात्रों को अपनी डिग्री लेने के लिए तीन गुनी राशि देनी पड़ी है। इन छात्रों में ज्यादातर वर्ष 2012 से लेकर 2016 तक के हैं। इनमें पीजी से लेकर स्नातक तक के छात्र शामिल हैं। इन छात्रों ने तत्कालीन शुल्क 100 रुपये देकर डिग्री के लिए आवेदन किया, लेकिन उस समय डिग्री नहीं मिली। वर्ष 2019 से बीआरएबीयू ने डिग्री का शुल्क 400 रुपये कर दिया। अब इन छात्रों को डिग्री के लिए तीन गुना अधिक शुल्क भरना पड़ रहा है। बीआरएबीयू की डिप्टी कंट्रोलर डॉ. रेणुबाला का कहना है कि यह मामला उनके समय का नहीं है। कई छात्र वर्षों बाद आवेदन कर डिग्री लेने पहुंच रहे हैं। जब उन्होंने आवेदन किया उस समय वह डिग्री लेने नहीं आये। इसलिए फिर से आवेदन करने पर उन्हें तीन गुनी अधिक राशि देनी पड़ रही है। डिग...