मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में अनुभव प्रमाणपत्र और दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर नियुक्त सहायक प्राध्यापकों की जांच की जायेगी। आठ महीने बाद विवि प्रशासन ने जांच की पहल की है। इस बीच बिहार विवि में एक कमेटी बनाई गई थी, लेकिन कमेटी ने अबतक इस मामले में कोई पहल नहीं की। विवि प्रशासन ने विवि सेवा आयोग से अनुभव प्रमाणपत्र और दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर नियुक्त शिक्षकों की सूची मांगने का फैसला किया है। जल्द इस बारे में आयेाग को पत्र भेजा जायेगा। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के अनुभव प्रमाणपत्र और दिव्यांगता प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी। बिहार विवि में पिछले महीने फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त एक शिक्षक को विवि सेवा आयोग के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया था। आठ महीने पहले विवि सेवा आयोग ने सभ...