मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में लगातार नौकरी के लिए रिक्तियां आ रही हैं, लेकिन बीआरएबीयू के छात्र डिग्री का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2024 में स्नातक करनेवाले छात्रों को अब तक डिग्री नहीं मिली है। बिहार में अभी शिक्षकों (टीआरई 4) की बहाली होने वाली है। इसके लिए हजारों छात्र आवेदन करनेवाले हैं। बीआरएबीयू में सत्र 2021-24 में एक लाख छात्रों ने स्नातक की परीक्षा पास की है। इसके अलावा सत्र 2022-25 के छात्रों की पार्ट थ्री की परीक्षा अभी खत्म हुई है। इन छात्रों का रिजल्ट आने में अभी देर है। टीआरई 4 के अलावा बिहार में इस समय कोर्ट में भी कई रिक्तियां आनेवाली हैं। कोर्ट में सहायक नियुक्ति का हाल में ही रिजल्ट आया है। इंटरव्यू में सत्यापन के लिए छात्रों को डिग्री चाहिए। कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले आव...