मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। बीआरएबीयू के विद्यार्थी अब कक्षा में होनेवाली पढ़ाई की विवि को फीडबैक देंगे। विवि प्रशासन समर्थ पोर्टल के जरिए यह नई व्यवस्था करने जा रहा है। समर्थ पोर्टल के नोडल प्रो. राम कुमार ने बताया कि छात्र विवि की वेबसाइट पर यह बताएंगे कि कक्षा में कितनी पढ़ाई हुई। सिलेबस पूरा हुआ या नहीं। सिलेबस में क्या बदलाव होना चाहिए। परीक्षा और शोध के बारे में भी छात्र अपना फीडबैक दे सकेंगे। छात्रों के आये फीडबैक पर विवि प्रशासन इसपर नीति भी बनाएगा और कार्रवाई भी करेगा। फीडबैक को एकत्रित करने के लिए विवि प्रशासन ने एक नोडल भी तैनात कर दिया है। प्रो. राम कुमार का कहना है कि छात्रों के फीडबैक से विवि के कामकाज में पारदर्शिता आयेगी। शिक्षकों ने बताया कि नैक मूल्यांकन में भी इस फीडबैक सिस्टम से फायदा होगा। नैक की टी...