मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में शोध छात्रों के प्रगति पत्रक बिना जांचे पास हो जा रहे हैं। पीजी विभागों में शोध करनेवाले छात्रों को हर छह महीने पर प्रगति पत्रक जमा करना है। पीजी विभाग में शोध प्रगति पत्रक जमा करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया गया है। इस फार्मेट में शोध करनेवाले छात्रों को बताना है कि उन्होंने छह महीने में अपने शोध के सिलसिले में क्या-क्या काम किये। छह महीने में छात्रों ने जहां भी सेमिनार, कार्यशाला में हिस्सा लिया हो, उसका प्रमाण इस फार्मेट के साथ लगाकर देना है। पीजी विभागों के शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि छात्र सिर्फ फार्मेट पर सेमिनार और कार्यशाला में हिस्सा लेने की बात लिखकर जमा कर दे रहे हैं और विभागों में भी बिना जांच के इसे स्वीकार कर लिया जा रहा है। बीआरएबीयू के ड...