मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में रविवार को हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) को प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने दी। उन्होंने बताया कि एक महीने में पीएचडी प्रवेश परीक्षा फिर से ली जाएगी। परीक्षा समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। पैट के लिए 3519 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे परीक्षा होनी थी। पहली पाली में पेपर वन और दूसरी में पेपर टू की परीक्षा थी। एलएस कॉलेज में पहली पाली के दौरान सुबह 11.15 बजे प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, विवि प्रशासन ने मुस्तैदी दिखते हुए प्रश्नपत...