मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में पैसा कटने के बाद भी डिग्री के लिए चालान नहीं निकलने से विद्यार्थी हलकान हैं। लगातार इसकी शिकायत विवि को मिल रही है। इसके समाधान के लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस समस्या को परीक्षा बोर्ड के समक्ष रखने की तैयारी है। बिहार विवि में कई विद्यार्थियों ने शिकायत की है कि डिग्री के लिए आवेदन करने के बाद उनका पैसा तो कट गया, लेकिन चालान नहीं मिला। इस कारण उनकी डिग्री अटक गई है। लगातार ऐसी शिकायत आने के बाद परीक्षा विभाग और डिग्री सेक्शन इसके समाधान में जुट गया है। उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणु बाला ने बताया कि छात्रों की इस समस्या को परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा। बैठक में चर्चा कर इसका समाधान निकाला जाएगा। छात्रों को डिग्री के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन राजभवन के एक पो...