मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जायेगी। बीआरएबीयू प्रशासन इसपर विचार कर रहा है। पहले जंतु विज्ञान और इतिहास विषय में पीजी केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव है। इन दोनों विषयों में दाखिले ज्यादा होने के कारण अभी इन दोनों विषयों में पीजी केंद्र बढ़ाये जाएंगे। हालांकि, अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि कुलपति के आदेश के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा। विवि सूत्रों ने बताया कि इस साल भी इन विषयों में दाखिले के लिए कई कॉलेजों से विवि को लिखा गया था। इसके बाद कई कॉलेजों में सीटों की संख्या में इजाफा किया गया, लेकिन नये सत्र से दाखिले को लेकर परेशानी नहीं हो इसलिए पहले से ही विवि इस तरफ काम शुरू करने जा रहा है। ...