मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक की पहली मेधा सूची में नाम आने के बाद भी जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है उन्हें अब दोबारा दाखिला लेने के लिए अपने विषय व कॉलेज को बदला होगा। ऐसे छात्रों को दूसरी मेधा सूची के आधार पर नामांकन खत्म होने के बाद मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को पोर्टल पर एडिट का विकल्प मिलेगा। इसमें उन्हें अपना विषय और कॉलेज बदलना होगा। स्नातक की पहली मेधा सूची में एक लाख 21 हजार 350 छात्रों के नाम जारी किए गए थे। इसमें से करीब 82 हजार छात्रों ने दाखिला लिया। बाकी 39 हजार 350 छात्रों ने सूची में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं लिया। बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए एक लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। दूसरी मेधा सूची में करीब 30 हजार छात्रों के नाम रहने की उम्मीद जताई जा रही है...