मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 10 हजार छात्रों के अपार कार्ड उनके नाम से मेल नहीं खा रहे हैं। परीक्षा विभाग की जांच में यह बात सामने आई है। ये छात्र स्नातक सत्र 2023-2027 के हैं। इन छात्रों के नाम जो आधार कार्ड में हैं, वह नामांकन में नहीं हैं। इसलिए जो अपार कार्ड बनाये गये हैं, उनमें भी नाम में गड़बड़ी हो गई है। परीक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि विद्यार्थियों के नाम की स्पेलिंग में गलती होने से आधार कार्ड व अपार कार्ड लिंक नहीं हो रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना है कि जिन छात्रों के नाम अपार कार्ड से नहीं मिल रहे हैं, उनके नाम को स्नातक चौथे सेमेस्टर का फॉर्म भरने के समय ठीक कराया जायेगा। अपार कार्ड ठीक कराने के बाद ही छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा। 2 लाख 9 हजार छात्रों के बन...