मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में जनवरी में छात्र संघ का चुनाव होगा। विवि प्रशासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय को इसकी जानकारी दी है। विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद के सवाल पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीआरएबीयू को इस बारे में पत्र लिखा था। विवि प्रशासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय को लिखे पत्र में कहा है कि छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा। छात्र संघ का चुनाव वर्ष 2026 के प्रारंभ में होगा। बीआरएबीयू में छह साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। वर्ष 2019 में तत्कालीन कुलपति ने कार्यकाल पूरा होने के बाद छात्र संघ को भंग कर दिया था। इसके बाद दोबारा छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए। छात्र संघ चुनाव के नाम पर स्नातक में दाखिले के समय छात्रों से 100 रुपये लिये जाते हैं, हालांकि विवि प्रशासन ...