मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में डिस्टेंस की लंबित परीक्षाओं का फॉर्म भरने के लिए छात्रों को फिर से मौका दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि कई विद्यार्थी तय समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके। ऐसे छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। डिस्टेंस में पीजी और स्नातक के लगभग 12 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है। यह परीक्षाएं वर्ष 2013 से 2017 तक की हैं। परीक्षा विभाग ने 15 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख तय की थी। सूत्रों ने बताया कि कई छात्र बिहार से बाहर रहते हैं, इसलिए वे फॉर्म भरने नहीं पहुंच सके। इन छात्रों की मांग के कारण फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जनवरी में सभी छात्रों ने फॉर्म भर लिया तो फरवरी में डिस्टेंस की लंबित परीक्षाएं होंगी।

हिंदी हिन्दु...