मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में कोर्स वर्क पूरा होने के नौ महीने बाद भी पैट 2021 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। इससे पीएचडी करने वाले ये छात्र परेशान हैं। पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) से टॉपिक को पास कराना होता है, लेकिन अब तक विवि प्रशासन ने पीजीआरसी की बैठक ही नहीं कराई है। हालांकि, पीएचडी के इन छात्रों को गाइड मिल चुके हैं। पीजीआरसी की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में होती है। पीएचडी कर रहे छात्र महिपाल ओझा ने बताया कि उनका कोर्स वर्क मई 2024 में ही पूरा हो गया, लेकिन पीजीआरसी की बैठक नहीं होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उनकी पीएचडी शुरू नहीं हो रही है। पीजीआरसी की बैठक होने से पहले सभी विभागों में डिपार्टमेंट...