मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गलत नंबर रंगने से 10 हजार छात्रों का रिजल्ट फंस गया है। इन छात्रों ने परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर कॉपी कोड का गलत नंबर रंग दिया था। गलत नंबर रंगने से रिजल्ट पेंडिंग हो गया। यह मामला स्नातक के वर्ष 2020 से 2025 तक का है। परीक्षा विभाग की जांच में यह बात सामने आई है। 10 हजार रिजल्ट में 3500 रिजल्ट सत्र 2022-25 के हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बताया कि सभी नये और पुराने पेंडिंग को ठीक कराया जा रहा है। नई परीक्षा में हमलोगों ने एडमिट कार्ड पर ही कॉपी कोड लिखने का प्रावधान कर दिया था। जिन छात्रों के रिजल्ट ओएमआर में गलत अंक रंगने के कारण पेंडिंग हुए हैं, उन सभी छात्रों के एडमिट कार्ड उनके कॉलेजों से मंगाये जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पुराने सत्र की क...