मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक और पीजी की कक्षाओं में एआई का इस्तेमाल किया जायेगा। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में एक निजी संस्था के द्वारा मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षकों को एआई के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग पांच दिनों तक चली थी। इस ट्रेनिंग के बाद इसे लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा का कहना है कि आज कक्षाओं में कई तरीके से एआई का इस्तेमाल कर पढ़ाई को आसान बनाया जा सकता है, लेकिन एआई का इस्तेमाल वही कर सकता है, जो इसका जानकार हो। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इस बारे में विचार चल रहा है। बीआरएबीयू राज्य का पहला विवि होगा, जहां कक्षाओं में पढ़ाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाये...