मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 2019 से पहले के विद्यार्थियों से बीआरएबीयू डिग्री के लिए दोबारा फीस ले रहा है, वह भी पांच गुना अधिक। सौ रुपये का चालान पहले ही कटवा चुके विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिली। अब 400 रुपये का चालान फिर से कटवाया जा रहा है। एक ही डिग्री के लिए दोबारा चालान कटवाने का विद्यार्थी लगातार विरोध कर रहे हैंRs.। उन्हें विश्वविद्यालय का चक्कर कटवाया जा रहा है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक कहते हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है। विद्यार्थियों ने डिग्री के लिए छात्र संवाद में भी आवेदन दिया है। कॉलेज और विवि दोनों जगह भर दिये पैसे बीआरबीयू में विद्यार्थियों ने परीक्षा की डिग्री के लिए कॉलेज और विवि दोनों जगह पैसे भर दिये हैं। कई छात्र संगठनों की आपत्ति इस बात पर है कि पहले डिग्री की फीस सौ र...