मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वर्ष 2021 बैच के पीएचडी छात्रों का परीक्षा पास करने के एक साल बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इन छात्रों की पीजीआरसी मई महीने में हो गई थी, लेकिन अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। वर्ष 2021 बैच के पीएचडी छात्रों ने बताया कि उनलोगों ने पैट की परीक्षा वर्ष 2023 में दी। परीक्षा का रिजल्ट एक साल बाद वर्ष 2024 में आया और रजिस्ट्रेशन के इंतजार में वर्ष 2025 आधा बीत गया है। विवि की लेटलतीफी से हमलोगों का सत्र देर हो रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बताया कि छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। विवि में वर्ष 2021 में 500 से अधिक छात्रों को पीएचडी करनी है। नियम के अनुसार कोर्स वर्क पूरा होने के तुरंत बाद इन छात्रों का पीएचडी में रजिस्ट्रेशन हो जाना चाहिए था। विवि म...