मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में स्नातक और दूसरी परीक्षाओं में शिक्षकेत्तर कर्मचारी वीक्षक की ड्यूटी कर रहे हैं। बीआरएबीयू के नियम के मुताबिक किसी भी परीक्षा में वीक्षण कार्य सिर्फ शिक्षक ही कर सकते हैं। इसके बाद भी कॉलेज में परीक्षाओं में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रही है। सूत्रों ने बताया कि अभी हो रहे स्नातक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में भी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी वीक्षण कार्य में लगाई गई है। इसमें कई बड़े कॉलेज भी शामिल हैं। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि इस बारे में कॉलेजों से जानकारी ली जाएगी। बीआरएबीयू के सूत्रों के मुताबिक, वीक्षण कार्य करने वाले शिक्षकेत्तर कर्मचारी बकायदा कॉपी पर हस्ताक्षर भी कर रहे हैं। पिछले दिनों रद्द हुई ...