मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी मेरिट लिस्ट में बीटेक करने वाले छात्र का नाम हिन्दी से पीजी करने में आया है। दूसरे विषय का होने के कारण उसका दाखिला नहीं हो पा रहा है। विवि का कहना है कि बीटेक का छात्र हिन्दी में दाखिला नहीं ले सकता है। इतना ही नहीं, पीजी होम साइंस में लड़कों का चयन कर लिया गया है। लड़के दाखिले के लिए विभाग पहुंच भी गये हैं। लड़कों के आने पर होम साइंस विभाग की अध्यक्ष प्रो. कुसुम कुमारी ने विवि प्रशासन से दिशा निर्देश मांगा है। उनका कहना है कि अबतक होम साइंस में किसी छात्र का दाखिला नहीं हुआ है। जिन छात्र का चयन होम साइंस के लिए हुआ है वह भी दूसरे विषय के हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि पहली मेरिट लिस्ट में सेम ऑनर्स वाले विद्यार्थियों को पीजी में दाखिले के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। ...