मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में बिना पूरी कक्षा के छात्रों को क्रेडिट मिल रहा है। सीबीसीएस के तहत स्नातक से लेकर पीजी तक विषयों और अध्यायों को पढ़ाने के लिए दिन और घंटे का निर्धारण किया गया है, लेकिन विवि में बिना पूरी कक्षा के छात्रों के सिर पर परीक्षा आ जा रही है। छह महीने के सेमेस्टर की पढ़ाई दो महीने ही छात्र कर पा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि सीबीसीएस के तहत चार क्रेडिट के पेपर में 20 दिनों तक कम से कम कक्षाएं चलनी चाहिए, लेकिन इतनी कक्षाएं बीआरएबीयू में नहीं चल रही हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि विवि प्रशासन प्रयास कर रहा है कि विवि में कम से कम तीन महीने तक कक्षाएं जरूर चलें। इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग भी कराई जा रही है। पीजी प्रथम सेमेस्टर में दो महीने ही चली कक्षाएं पीजी प...