मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्रों की पेंडिंग की समस्या दूर करने के लिए परीक्षा विभाग ने नई पहल की है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने निर्देश दिया है कि अब कोई भी मार्क्सशीट बिना टीआर सुधारे नहीं छपेगी। अबतक परीक्षा विभाग में कई छात्रों की मार्क्सशीट बिना टीआर सुधारे बन जाती थी और छात्रों को दे भी दी जाती थी। इससे छात्रों का रिजल्ट टेबुलेशन रजिस्टर में पेंडिंग ही रह जाता था। छात्र जब मूल डिग्री निकलवाने जाते थे तब उन्हें डिग्री मिलने में परेशानी होती थी। परीक्षा नियंत्रक की पड़ताल में सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट टीआर में पेंडिंग मिला। परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि विवि से अब किसी भी छात्र को डिग्री नहीं मिलेगी। सारी डिग्रियां तैयार होकर कॉलेज भेजी जाएंगी। अगर छात्रों को अरजेंट में डिग्री ल...