मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट ठीक होने पर उन्हें मैसेज जायेगा। नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार छात्रों को राहत देने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने परीक्षा विभाग के कर्मचारियों को निर्देश भी दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि हमलोग छात्रों के आवेदन के साथ उनका फोन नंबर और ईमेल आईडी भी लेंगे। कई छात्र ऐसे भी आते हैं, जिनका रिजल्ट ठीक होनेवाला नहीं होता है। उन छात्रों को भी हम सूचना भेज देंगे। विवि में छात्रों को चक्कर नहीं काटना पड़े, इसलिए उन्हें मैसेज भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कई कॉलेजों के डिस्पैच रजिस्टर पर डिग्री के चले जाने की सूचना रहती है, लेकिन डिग्री कॉलेज नहीं पहुंचती है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिस कॉलेज के डिस्पैच पर डिग्री ...