मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि ने स्नातक थर्ड सेमेस्टर के किन-किन मेजर और माइनर विषयों में प्रैक्टिकल होने हैं इसे तय नहीं किया है। इसकी जानकारी विवि की ओर से कॉलेजों को नहीं भेजी गई है। प्रैक्टिकल विषयों के बारे में जानकारी भेजने की जिम्मेदारी विवि के परीक्षा विभाग की है। स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा हो गई और कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को रिजल्ट फंसने का डर सता रहा है। उधर, चूक सामने आने के बाद परीक्षा विभाग जल्द ही इस बारे में बैठक करने जा रहा है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के कई विषयों में मेजर में प्रैक्टिकल हैं कई में माइनर विषय में। लेकिन, कॉलेजों को यह नहीं बताया गया है कि छात्रों का प्रैक्टिकल किस विषय में लेना है। मसलन अगर साइकोलॉजी के मेजर विषय में प्रैक्टिकल लेन...