मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू हर साल छात्रों से विभिन्न मदों में फीस वसूल रहा है, लेकिन उसकी सुविधा विद्यार्थियों को नहीं मिल रही है। स्नातक और पीजी दाखिले के समय छात्रों से मेडिकल सेंटर, बिजली, फर्नीचर, साइकिल स्टैंड जैसी सुविधाओं के नाम पर राशि ली जाती है, लेकिन ये सुविधाएं सिर्फ फीस देने तक ही सीमित हैं। छात्रों का कहना है कि राशि लेने के बाद हमें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। छात्र नेता गोल्डेन सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिस मद में पैसा लेता है वह सुविधा छात्रों को नहीं दे रहा है। इस पैसे से विश्वविद्यालय और कॉलेजों का सिर्फ बैंक बैलेंस बढ़ रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इस बारे में कॉलेजों और पीजी विभागों से जानकारी ली जायेगी। छात्रों ने बताया कि स्नातक में दाखिल...