मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इस वर्ष स्नातक में दाखिला लेने वाले 100 से अधिक छात्रों ने चार महीने बाद अपने विषय में बदलाव किया है। इसमें आर्ट्स और साइंस दोनों संकायों के छात्र शामिल हैं। हिन्दी वाले कई छात्र फिलॉस्फी में चले गये तो अर्थशास्त्र वाले छात्र हिन्दी ऑनर्स में शिफ्ट कर गये। बीआरएबीयू के डीएसडब्लयू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि कई छात्रों के आवेदन विषय बदलने के लिए मिले हैं। उन्हें अनुमति दे दी गई है। सूत्रों ने बताया कि हिन्दी, इतिहास व गणित से भी केमेस्ट्री ऑनर्स में छात्र गये हैं। छात्रों ने आवेदन में कहा है कि उन्होंने गलती से पहले विषय रख लिया था, अब उसे बदलना चाहते हैं। इस विषय में उन्हें रुचि नहीं है। इसके अलावा कई छात्रों ने आवेदन में यह भी कहा है कि साइबर कैफे संचालकों ने अ...