मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों में स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक हो गये हैं। इन कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के योगदान के बाद अतिथि शिक्षकों को दूसरे कॉलेज नहीं भेजा गया। स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक होने पर कई अंगीभूत कॉलेजों ने इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की है। इन कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि स्वीकृत सीट से अधिक शिक्षक होने से ऑडिट में हमें परेशानी हो सकती है, इसलिए जो भी अतिरिक्त शिक्षक हैं, उन्हें दूसरे कॉलेजों में भेज दिया जाये। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का कहना है कि जल्द ही इसपर कार्रवाई की जायेगी। विवि सूत्रों ने बताया कि जून महीने में अतिरिक्त शिक्षकों का तबादला दूसरे कॉलेजों में किया जायेगा। बीआरएबीयू प्रशासन ने दिसंबर में ही सभी कॉलेजों से स्वीकृत सीट और उसपर काम कर ...