मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक के सत्र के नियमित नहीं होने से सवा लाख छात्र केंद्रीय विवि में दाखिला लेने से चूक गये। सत्र 2022-25 के छात्रों की परीक्षा मई की जगह अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई। रिजल्ट कब आएगा, यह भी तय नहीं है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि हमारी कोशिश है कि नवंबर में रिजल्ट जारी हो जाये। जिन छात्रों का दाखिला केंद्रीय विवि में हुआ है, उन्हें हमलोग टेस्टिमोनियल दे रहे हैं ताकि परेशानी नहीं हो। ओल्ड कोर्स की अंतिम परीक्षा बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा ओल्ड कोर्स की अंतिम परीक्षा है। इसके बाद बीआरएबीयू और दूसरे विश्वविद्यालय में स्नातक में सीबीसीएस लागू कर दिया गया। स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच हो रही है। राजभवन...