मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इस बार पीजी की परीक्षा में इंटरनल के अंक भरने के लिए विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष इसी ऑनलाइन लिंक से छात्रों के इंटरनल के अंक भरेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि इस पहल से छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग नहीं होगा। कम से कम इंटरनल के अंक की वजह से तो रिजल्ट पेंडिंग नहीं होगा। इस लिंक में यह सुविधा है कि अगर एक भी छात्र का इंटरनल का अंक लिंक पर नहीं चढ़ेगा तो वह सबमिट नहीं होगा। इससे किसी भी छात्र का इंटरनल का अंक नहीं छूटेगा। पीजी के बाद स्नातक में भी यह सुविधा शुरू होगी। लिंक के आने से स्नातक में भी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो सकेगा। सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगी पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बीआरएबीयू में पीजी फोर्थ सेमेस्...