मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक के छात्रों के अपार आईडी बनने में मोबाइल के आधार से नहीं जुड़ने की समस्या आ रही है। प्राचार्यों का कहना है कि कई विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, इस कारण उनके अपार नहीं बन पा रहे हैं। आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी का कहना है कि जिन छात्राओं के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, उनके अपार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज घोड़ासहन के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में परेशानी ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों खासकर छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं होने से उनके अपार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों म...