धनबाद, अगस्त 20 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित तथा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) अकादमी प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन मंगलवार को उद्योग एवं शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग एवं इंडस्ट्री 4.0 उपकरण तकनीक और गुणधर्म विषय पर व्याख्यान चला। डॉ मनीदिप्तो मुखर्जी प्रधान वैज्ञानिक सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) दुर्गापुर ने मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग विनिर्माण प्रतिमानों में क्रांति विषय पर अपने विचार साझा किए। प्रतिभागियों को गहन तकनीकी ज्ञान एवं नवीन रणनीतियों से अवगत कराया। इसके पश्चात राजीव रंजन पूर्व प्रमुख (कस्टमर क्वालिटी वेल्डिंग) टाटा मोटर्स ने एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंडस्ट्री 4.0 विषय पर व्याख्यान...