धनबाद, नवम्बर 15 -- सिन्दरी प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के खनन विभाग के 50 साल पूरा होने पर शनिवार को गोल्डन जुबली मनाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीआईटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल होंगे। बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि खनन विभाग का पचास वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन देशपांडे सभागार में होगा। जिसमें देश के विभिन्न बड़े बड़े कंपनियों में उच्चे पदों पर विराजमान पूर्ववर्ती छात्र छात्राएं शिरकत करेंगे। संस्थान से खनन विभाग से पास आउट हुए छात्र छात्राएं लंबे अंतराल के बाद मिलकर अपने अपने पूराने दिनों को तरोताजा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...