धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीआईटी सिंदरी समेत राज्य के सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक/बीई में नामांकन के लिए फर्स्ट राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 30 जून है। चार जुलाई को औपबंधिक सीट आवंटन की सूची जारी होगी। आवंटित कॉलेजों में पांच से 11 जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने तीन राउंड में ऑनलाइन काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी किया है। बीआईटी सिंदरी में कुल 1115 सीटें हैं। काउंसिल ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा है कि छात्र-छात्राएं संस्थान और ब्रांच के लिए यथासंभव अधिक से अधिक वरीयताएं भरें, जिनमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। उनकी योग्यता सह पसंद के अनुसार सीट आवंटन सुनिश्चित हो सके। पहले राउंड के बाद खाली सीटों...