धनबाद, जुलाई 17 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में बीटेक पाठ्यक्रम में लेटरल इंट्री से 102 छात्रों ने दाखिला लिया। डीन एकेडमिक डॉ डीके तांती ने बताया कि बुधवार को 21 छात्रों ने दाखिला लिया। लेटरल इंट्री के अंतर्गत नामांकन के पहले दिन सोमवार को 37, मंगलवार को 44 तथा बुधवार को 21 छात्रों ने नामांकन कराया है। डॉ तांती ने बताया कि लेटरल इंट्री से नामांकन के लिए निर्धारित सीट 215 थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...