धनबाद, जनवरी 5 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रविवार को नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने वाली पुस्तक सस्टेनेबल एंड कॉस्ट इफेक्टिव एप्रोच का प्रकाशन हुआ है। उक्त पुस्तक का संपादन सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर फैकल्टी मेंबर्स प्रो. संजय शुक्ला, प्रो. सुमित कुमार, प्रो. जीतू कुजूर ने किया है। पुस्तक में विभिन्न शोध पत्रों को शामिल किया गया है। इनमें स्थायी निर्माण तकनीक हरित निर्माण और पर्यावरण प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं‌। पुस्तक का प्रकाशन सिविल इंजीनियरिंग विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पुस्तक शोधकर्ताओं, शिक्षकों और पेशेवरों के लिए एक मूल्यवान संसाधन साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...