धनबाद, नवम्बर 17 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी के खनन अभियंत्रण विभाग की स्वर्ण जयंती पर आयोजित दो दिवसीय गोल्डेन जुबली माइनिंग इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 का समापन रविवार को गया। यह आयोजन उद्योग शिक्षा संवाद शोध तकनीकी नवाचार और पूर्व छात्रों के सहभागिता के कारण एक सशक्त मंच बना। इस अवसर पर संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तरदायी खनन के लिए नीति एवं विनियामक सुधार पर पैनल चर्चा हुई। प्रो. एसपी पाल आईआईटी आईएसएम धनबाद, राहुल कुमार गुप्ता डीवीसी, डॉ विवेक कुमार हिमांशु सीएफआईआर और पियूष किशोर बीसीसीएल ने खनन नियामकीय ढांचे के आधुनिकीकरण और सतत विकास की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। सुनील प्रसाद सिंह और ओमप्रकाश झा ने तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुत किया। कोयला खनन उद्योग में पर्यावरण प्रबंधन चुनौति...