धनबाद, जुलाई 22 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सोमवार को समर इंटर्नशिप के अंतर्गत आयोजित तकनीक प्रशिक्षण और प्रायोगिक कार्यों के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल अभियंत्रण ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान प्रो. प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि समर इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा वास्तविक जीवन की इंजीनियरिंग चुनौतियों से रुबरु कराना है। डा. कुजूर ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की। सभी प्राध्यापकों ने छात्रों को तकनीक नवाचार एवं शोध के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सफल छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विभाग के...