धनबाद, नवम्बर 24 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में रविवार को एल्युमिनाई सेल ने बीआईटी पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन के सहयोग से ग्लोबल एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया। देशपांडेय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक निदेशक डॉ पंकज राय ने स्वागत भाषण में पूर्ववर्ती छात्रों को बीआईटी सिंदरी की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि बिट्सा इस संस्थान को निरंतर प्रगति में सहयोग दे रहा है। समागम में देश के कोने-कोने से पूर्ववर्ती छात्र आए थे। विशिष्ट एल्युमिनाई विनय मोहन पहाड़ी, यूके सिंह और डीके सिंह ने संस्थान की प्रगति एल्युमिनाई सहभागिता और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। कॅरियर डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने संस्थान के हालिया उपलब्धियों, प्लेसमेंट तथा उद्योग संयोगों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कॉलरशिप घोषणाएं एल्युमिनाई न...