धनबाद, मई 12 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर बीआईटी सिंदरी में रविवार को तकनीक प्रगति सांस्कृतिक उत्साह व नवाचार को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लियो क्लब द्वारा आयोजित फ्रेशर ऑफ द इयर धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग की ओर से कल का धातु हैकाथन व कोडिंग क्लब द्वारा भविष्य को हैक करो... विषय पर कार्यक्रम शामिल था। निदेशक डॉ. पंकज राय ने मार्गदर्शन दिया। आईआईटी आईएसएम धनबाद के उप निदेशक धीरज कुमार ने छात्रों को सीमाओं से परे सोचने व सामाजिक समस्याओं के प्रभावी समाधान ढूंढ़ने के लिए प्रेरित किया। कुलपति जेयूटी डॉ. डीके सिंह ने नवाचार व नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष बिट्सा प्रफुल्ल कुमार व सचिव श्वेता कुमारी ने नेटवर्क के माध्यम से विचारों को बदलने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...