धनबाद, मई 15 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में सोमवार की रात को छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प और तोड़फोड़ के लिए जेनेरल वार्डन डा राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है। निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि जांच समिति में कुल छह सदस्य हैं। जांच समिति को 17 मई तक जांच रिपोर्ट बीआईटी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना है। निदेशक ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चिंहित दोषी छात्रों के खिलाफ हर हाल में कार्यवाई की जाएगी। तोड़फोड़ के लिए जिम्मेवार छात्रों को आर्थिक दंड लगाकर क्षतिपूर्ति की भारपाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआईटी में ऐसी घटना दुबारा ना हो, प्रशासन इसके लिए कठोर से कठोर कदम उठाएगा। निदेशक ने बताया कि सोमवार को दो पक्षों मे हुई मारपीट में घायल कंप्यूटर साइंस का रिषी राज, केमिकल इंजीनियरिंग का सौरभ और आईटी ब्रांच...