धनबाद, जून 24 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जन को जागरूक करने के लिए सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के नोडल पदाधिकारी डॉ निशिकांत किस्कू और समन्वयक प्रो प्रशांत रंजन ने किया। रैली का शुभारंभ संस्थान के महाप्रतिपालक डॉ राजीव कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र नाथ महतो, प्रो नरेश प्रसाद चौधरी, प्रो मनोज कुमार मिश्र, प्रो महेंद्र कुमार भगत, प्रो संग्राम हेम्ब्रम, प्रो राजेंद्र मुर्मू उपस्थित थे। साइकिल रैली संस्थान के प्रशासनिक भवन से आरंभ होकर विभिन्न विभागों, छात्रावासों और आस पास के क्षेत्र से गुजरते हुए बीआईटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची। प्रतिभागी हाथों में नशा विरोधी संदेशों से युक्त तख्तियां लिए हुए थे। जिस पर लिखा था नशा छोड़ो, जीवन संवारो...