धनबाद, सितम्बर 13 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में बीटेक प्रथम वर्ष बैच 2025-29 का नुतन छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम का शुक्रवार से शानदार आगाज हुआ। नूतन छात्रों को संस्थान के संस्कृति मूल्य एवं शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। इस दौरान संस्थान का कुलगीत ने उत्साह और उर्जा का संचालन किया। निदेशक डा. पंकज राय ने अनुशासन समर्पण और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। डीन एकेडमिक डा. डी के तांती अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. बी एन राय,डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो मायाराज नारायण राय डीन एलुमनाई अफेयर्स एवं विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग डा. प्रकाश कुमार डीडीसी सह टीपीओ डा. धनश्याम तथा छात्रावास अध...