धनबाद, अगस्त 19 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में सोमवार को मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्री 4.0 टूल्स टेक्निक्स एंड प्रॉपर्टीज़ विषय पर एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण अकादमी प्रायोजित संकाय विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम बीआईटी सिंदरी के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के लोगों को झारखंड और भारत में मेटल एडिटिव हेतु उन्नत वेल्डिंग प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करना है। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। निदेशक डॉ पंकज राय ने कहा कि यह एफडीपी बीआईटी सिंदरी द्वारा तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने तथा मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और उन्नत वेल्डिंग विकास में योगदान देने की दिशा में एक छोटा प्रयास है। इस अवसर पर निद...