धनबाद, सितम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल की शुरूआत शुक्रवार को बैठक के माध्यम से किया गया। बैठक की अध्यक्षता आई आई सी चेयरमैन एवं निदेशक डा. पंकज राय ने किया। उन्होंने आई आई सी 7.0 की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रमों की अधिकता और पर्याप्त वित्तीय सहयोग इसकी सफलता का आधार रहा। आई आई सी 8.0 के प्रेसीडेंट एवं उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रकाश कुमार ने आई आई सी 7.0 के उपलब्धियों को साझा किया। बताया कि इसमें 10 लाख रुपए का यूजी फेलोशिप 10 लाख रुपए का स्टार्टअप फंड 2.3 करोड़ रुपए का टीईएक्समीन के साथ एम ओ यू तथा तीन टीमों को 2-2 लाख रुपए का शीड फंडिंग शामिल है। आई आई सी 8.0 के संयोजक डा. राहुल कुमार ने नए छात्र संयोजक को कडी मेहनत के लिए प्रेरित किय...