धनबाद, मई 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में सोमवार को आयोजित फ्रेशर्स ऑफ द ईयर कॉन्टेस्ट से लड़कों को बाहर निकाल दिए जाने के कारण छात्रों के दो गुटों में सोमवार की देर रात विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि फ्रेशर्स ऑफ द इयर विवाद में तृतीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्र आपस में भिड़े हैं। इसमें तृतीय वर्ष के तीन छात्र घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही तृतीय वर्ष के छात्र अपने हॉस्टल से दर्जनों की संख्या में निकल कर प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल नंबर 29 में पहुंच गए। उनके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। लैपटॉप और मोबाइल छीन कर तोड़ डाला। इस बीच हॉस्टल नंबर 29 के प्रथम वर्ष के छात्र अभय चौधरी, हर्षित और आदित्य ने बाहरी छात्रों को बुलवा लिया। बाहरी छात्र थार गाड़ी पर आए। तृतीय वर्ष के छात्...