धनबाद, दिसम्बर 10 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के एमटेक सिविल के डिग्री होल्डर छात्रों को मंगलवार को विदाई दी गई। मौके पर सिविल के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जो समाज के आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी सीख को व्यावहारिक जीवन में उत्कृष्टता और ईमानदारी के साथ अनुपालन करेंगे। मौके पर डॉ. कोमल कुमारी, डॉ जीतू कुजूर, डॉ. उदय कुमार सिंह, डॉ. माया रंजन राय, डॉ. ब्रह्मदेव यादव, डॉ निशी कांत किस्कू, डॉ अभिजीत आनंद थे। विभागीय प्रध्यापक प्रशांत रंजन मालवीय ने कहा कि मेहनत, अनुशासन और निरंतर सीखने की इच्छा ही जीवन के सफलता का मूल मंत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...